IPL 2024: RR vs LSG: मैच 4 के लिए दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग XI
कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा LSG और RR के बीच।
अद्यतन – मार्च 23, 2024 7:33 अपराह्न
IPL 2024 का चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। सुपर संडे का यह पहला मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान पर सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर राजस्थान रॉयल्स के फैंस काफी उत्साहित होंगे और जाहिर तौर पर दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगे।
दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं। मगर मैच से पहले राजस्थान और लखनऊ के लिए अपनी टीम में कुछ जगहों को भरना आसान नहीं होगा। राजस्थान को चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की कमी खलेगी, वहीं एडम जंपा भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जिसके बाद स्पिन डिपार्टमेंट का सारा का सारा दारोमदार युजवेंद्र चहल और आर अश्विन पर होगा।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। इससे टीम के मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसों के साथ मजबूती और बढ़ जाएगी। तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस सीजन से पहले लखनऊ से ट्रेड होकर राजस्थान आए हैं और उनके भी डेब्यू की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर लखनऊ के लिए केएल राहुल बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे, वह शुरुआती मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए नहीं दिखेंगे। लखनऊ की तरफ से इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्क्ल का डेब्यू करना लगभग तय है। देवदत्त पिछले सीजन में राजस्थान की टीम में थे, ऐसे में वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। वहीं केएल राहुल को लेकर माना जा रहा है कि वह टीम के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं, जिससे पडिक्क्ल को उनके स्थान पर पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।
IPL 2024: RR vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई