आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हैदराबाद की जीत के बाद Kavya Maran की कई तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह खुशी से उछलती हुई नजर आ रही थीं। आखिरी ओवर खत्म होने से पहले ही उन्होंने जश्न मनाना शुरू भी कर दिया था।
अब 26 मई के दिन KKR और SRH के बीच IPL 2024 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए केकेआर की टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है। टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह नेट्स में बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं, जिसका वीडियो केकेआर ने अपने आधिककारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं एक दूसरे वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर सुनील नारायण की गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए नजर आए।
एमएस धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रांची में वोट डालने के लिए पहुंचे दिख रहे हैं। इस दौरान कार से निकले माही को फैन्स और मीडिया के कैमरों ने घेर लिया। भारी भीड़ के बीच धोनी व उनके परिवार ने वोट डाला।