आईपीएल के जारी सीजन की प्लेऑफ की रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान राॅयल्स पहली दो टीमें हैं जिन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। तो वहीं बचे हुए दो जगहों के लिए कई टीमों के बीच जंग जारी है।
तो वहीं प्लेऑफ में जगह बनाने को लेकर राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18 मई को चिन्नास्वामी में होने वाला 68वां मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। बता दें कि आरसीबी और सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें इस मैच पर टिकी हुई हैं। दूसरी ओर, अब इस रोमांचक मैच की टिकट खरीदने के चक्कर में एक क्रिकेट फैन के साथ 3 लाख रुपए का फ्राॅड हो गया है।
फैन को टिकट के नाम पर लगाया 3 लाख का चूना
बता दें कि हाल में ही बेंगलुरू के एक 28 वर्षीय निवासी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरसीबी बनाम सीएसके मैच की 3 टिकट्स खरीदने के लिए इस फैन को 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उक्त मसले को लेकर अगर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की माने तो इस फैन को ‘ipl_2024_tickets_24’ नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसमें असली मैच टिकट बेचने का दावा किया गया था।
सबूत के लिए इस अकाउंट होल्डर ने व्यक्ति को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी दिया और खुद को एक अधिकृत आईपीएल टिकट विक्रेता बताया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को प्रति टिकट 2300 रुपए भेजने के लिए कहा और उसने कुल 7900 रुपए पद्मा सिन्हा विजय कुमार नाम के इस यूजर को भेज दिए।
इसके बाद व्यक्ति ने कहा कि आपको मैच टिकट्स ई-मेल के जरिए भेज दी जाएंगी, लेकिन टिकट नहीं आई। इसके बाद फैन से कहा गया है कि तकनीकी खराबी की वजह से पैसे रिसीव नहीं हुए हैं। इसके बाद यूजर ने पैसा देना जारी रखा और जब यह राशि 67 हजार तक पहुंची तो उसे शक हुआ और उसने पुलिस में सूचना दी।
दूसरी ओर, इस मामले के सामने आने के बाद बेंगुलरू पुलिस ने क्रिकेट फैंस से अपील की है कि मैच टिकट्स आप आधिकारिक वेबसाइट से ही खरीदें। साथ ही फैन के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।