IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को हटाकर इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान!
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने फैंस को एक नए साल की शुभकामना देते हुए एक ट्वीट किया। इसी ट्वीट ने शुभमन गिल को कप्तानी से हटाए जाने की खबर को हवा दे दी है।
अद्यतन – जनवरी 1, 2025 5:04 अपराह्न
आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने आगामी सीजन से पहले अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। दरअसल, हार्दिक पांड्या के टीम से जाने के बाद शुभमन गिल को पिछले सीजन टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। बतौर कप्तान अपने पहले आईपीएल सीजन में शुभमन गिल ने कुछ खास कप्तानी नहीं की।
हालांकि, अधिकांश लोग सोच रहे होंगे कि शुभमन गिल जाहिर तौर पर एक बार फिर आईपीएल के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी अपने फैंस के लिए सरप्राइज प्लान कर रही है।
शुभमन गिल की जगह राशिद खान को मिलेगी कप्तानी
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अपने फैंस को एक नए साल की शुभकामना देते हुए एक ट्वीट किया। इसी ट्वीट ने शुभमन गिल को कप्तानी से हटाए जाने की खबर को हवा दे दी है।
दरअसल, ट्वीट में राशिद खान हैं और तस्वीर में लिखा है ‘2025 जीटी स्टोरी’। साथ ही, ट्वीट का कैप्शन है, “एक क्लीन स्लेट। एक नई कहानी।’
राशिद खान होंगे गुजरात टाइटंस के नए कप्तान!
हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन यह ट्वीट यह मानने के लिए पर्याप्त है कि कप्तानी को लेकर एक बड़ी घोषणा हो सकती है।
आईपीएल 2025 के लिए GT ने दोनों खिलाड़ियों को किया था रिटेन
बता दें कि, राशिद खान आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले टाइटंस के सबसे बड़े रिटेंशन थे क्योंकि टीम ने उन्हें टीम के साथ बनाए रखने के लिए 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। दूसरी ओर, शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
राशिद खान 2 बार कर चुके हैं फ्रेंचाइजी की कप्तानी
राशिद खान को दो बार GT का नेतृत्व करने का भी सौभाग्य मिला है। IPL में उनकी कप्तानी की शुरुआत 2022 सीजन में CSK के खिलाफ हुई थी। राशिद ने गुजरात टाइटंस के एक पॉडकास्ट में कप्तानी करने के अपने अनुभव को लेकर बात की थी औ कहा था-
“यह एक विशेष मैच था क्योंकि यह आईपीएल में कप्तान के रूप में मेरा पहला मैच था और वह भी रमजान के दौरान। मैं सेहरी के लिए सुबह 3 बजे उठा, मुझे आशीष नेहरा का संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘खान साहब तैयार हो जाओ। हार्दिक शायद नहीं खेलेंगे क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। गुजरात की कप्तानी करना मेरे लिए यह एक सपना था।”