
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 29वां मैच आज 13 अप्रैल, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बता दें कि मुकाबले में दिल्ली ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुकाबले में टीम के लिए 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की शानदार पारी खेली।
डीसी बनाम एमआई, पहली पारी का हाल
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए हैं।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 18 और रियान रिकेल्टन ने 41 रनों की पारी खेली, तो सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। हालांकि, आज कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन ही बना पाए। अंत में नमन धीर ने 17 गेंदों में 38* रनों की पारी खेली, और टीम का स्कोर 200 के पार लगाया।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर विपराज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला। देखने लायक बात होगी कि क्या दिल्ली मुंबई से मिले 206 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स– जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह