Ipl 2025: रन-आउट होने के बाद साई सुदर्शन पर जमकर भड़के शुभमन गिल, खुद ही देख लें रिएक्शन

अप्रैल 19, 2025

Spread the love
GT vs DC (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रन-आउट होने के बाद, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (7) झल्लाते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्श देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जब दिल्ली कैपिटल्स से मिले 204 रनों के लक्ष्य का गुजरात टाइटंस पीछा करने उतरी, तो गिल दूसरी ओवर की की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए हैं। मुकेश कुमार द्वारा फेंकी गई इस गेंद पर गिल हल्का शाॅट खेलकर सिंगल चुराना चाहते थे, लेकिन बीच रास्ते में सुदर्शन ने रन पूरा करने से मना कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, और करुण नायर एक बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो पर गिल को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। इस रन-आउट होने के बाद गिल को काफी गुस्सा करते हुए देखा गया।

देखें शुभमन गिल ने किस तरह किया गुस्सा

डीसी ने जीटी के सामने जीत के लिए रखा 204 रनों का मजबूत लक्ष्य

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपटिल्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 203 रन बनाए हैं। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 18, करुण नायर ने 31, केएल राहुल ने 28, अक्षर पटेल ने 39, ट्रिस्टन स्टब्स ने 31 और आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की पारी खेली। तो वहीं, अंत में मिचेल स्टार्क 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, तो मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और साई किशोर ने 1-1 विकेट हासिल किया। देखने लायक बात होगी कि क्या गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स से मिले इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर पाती है या नहीं?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है