
IPL 2025, PBKS vs KKR: जारी आईपीएल सीजन का 31वां मैच आज 15 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
हालांकि, टीम के लिए यह फैसला कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने पावरप्ले में ही टाॅप ऑर्डर के तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। तो वहीं, पंजाब किंग्स की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रमनदीप सिंह ने एक बेहतरीन कैच लपक, श्रेयस अय्यर को वापसी का रास्ता दिखा दिया है।
हर्षित राणा द्वारा फेंकी गई इस गेंद पर अय्यर डीप-पाॅइंट की ओर एक करारा शाॅट खेलते हैं, लेकिन इस दौरान रमनदीप आगे की ओर भागते हुए एक बेहतरीन कैच पूरा करते हैं। रमनदीप द्वारा लिए गए इस कैच को देखकर हरकोई हैरान रह गया। इस शानदार फील्डिंग की वजह से मुकाबले में श्रेयस खाता भी नहीं खोल पाए।
देखें किस तरह लपका रमनदीप सिंह ने यह कैच
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पंजाब किंग्स ने आठ ओवर बाद चार विकेट के नुकसान पर कुल 66 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ग्लेन मैक्सवेल 7* और नेहाल वढेरा 2* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर के लिए अभी तक हर्षित राणा ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट हासिल किया है।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स – क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अयर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्ट्जे, वरुण चक्रवर्ती