
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो 22 मार्च से हो रही है। हाल ही में टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा हुई है। वहीं अब 2025 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में एक बड़ा बदलाव किया है।
CSK ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और काफी अनुभवी कोच श्रीधरन श्रीराम को अब अपना सहायक गेंदबाजी कोच बनाया है। चेन्नई के ही रहने वाले श्रीराम भारत के लिए आठ वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। 49 साल के इस पूर्व क्रिकेटर का कोचिंग करियर काफी सफल रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काफी काम किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक एशिया की परिस्थितियों में स्पिनर्स से निपटने के लिए श्रीराम की सहायता ली है। इसके साथ ही श्रीराम बांग्लादेश की टीम के साथ भी काफी काम कर चुके हैं। यह पहला मौका नहीं होगा, जब वह आईपीएल में काम करते हुए दिखाई देंगे, क्योंकि इससे पहले भी वह कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल में काम कर चुके हैं।
श्रीधरन श्रीराम IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में नजर आने वाले हैं। इससे पहले भी वह 2 आईपीएल टीमों के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बतौर स्पिन कोच काम किया था। फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा था और वह 2 सीजन LSG के साथ रहे।
श्रीधरन श्रीराम को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपाक स्टेडियम पर खेला जाएगा। आपको बता दें, चेन्नई ने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों में से है। चेन्नई के अलावा मुंबई ने भी 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं।
CSK आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड:
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, गुरजापनीत सिंह, वंश बेदी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्धार्थ, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल।