
14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आज 18 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू कर लिया है। इसके साथ ही अब वह सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तो वहीं, जब मुकाबले में एलएसजी के खिलाफ खेलने उतरे, तो खेली गई पहली गेंद पर सूर्यवंशी ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि शार्दुल ठाकुर द्वारा फेंके गए इस ओवर में सूर्यवंशी ने पहली गेंद का सामना करते हुए छक्का जड़ दिया है। इसके साथ ही वैभव आईपीएल डेब्यू पर पहली गेंद पर छक्के लगाने वाले कुल 8वें और सबसे कम उम्र में छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
देखें वैभव सूर्यवंशी ने किस तरह नाम किया अपने ये रिकाॅर्ड
आईपीएल में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
राॅब क्विनी
अनिकेत चौधरी
जेवाॅन सीयरलस
केवाॅन कूपर
कार्लोस ब्रेथवेट
सिद्धेश लाड
वैभव सूर्यवंशी
बिहार के रहने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था। उन्होंने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। उनके पिता ने घर पर ही प्रैक्टिस के लिए नेट लगवाया था। वैभव ने फिर समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और इसके बाद पटना के जीसस एकेडमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है।
जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ किया फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू
वैभव ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू इसी साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था, जहां उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे। वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। उन्होंने बिहार के लिए 5 मैचों की 10 पारियों में 100 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट स्कोर 41 रन है।