
आईपीएल 2025 का शानदार मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच में अभी तक 5 में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ वह अंक तालिका में टॉप पर है।
गुजरात टाइटंस ने 6 मैच में चार में जीत दर्ज की है और 8 अंकों के साथ वह दूसरे पायदान पर है। आगामी मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
1- शुभमन गिल बनाम अक्षर पटेल

यह दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। जहां एक तरफ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल को सौंपी गई है।
आगामी मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। अभी तक गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अक्षर पटेल के खिलाफ 51 गेंद पर 141.17 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं। गुजरात टाइटंस को अगर यह मैच जीतना है तो शुभमन गिल को धमाकेदार शुरुआत करनी होगी।
2- केएल राहुल बनाम राशिद खान

आईपीएल 2025 में केएल राहुल काफी धमाकेदार फॉर्म में नजर आए हैं। आगामी मैच में भी उन्हें धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उनका सामना राशिद खान से जरूर होगा जिन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है।
राशिद खान के खिलाफ केएल राहुल के आंकड़े काफी खराब रहे हैं। राशिद खान के खिलाफ राहुल ने 47 गेंद पर 13.33 के औसत से सिर्फ 40 रन ही बनाए हैं जबकि तीन बार वह अपना विकेट खो चुके हैं। एक बार फिर से राशिद खान उन पर हावी जरूर होना चाहेंगे।
3- साई सुदर्शन बनाम कुलदीप यादव

गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है। दिल्ली के खिलाफ मैच में भी उन्हें अपनी टीम को शानदार शुरुआत देते हुए देखा जा सकता है। साईं सुदर्शन का सामना आगामी मैच में अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव से जरूर होगा।
कुलदीप यादव के खिलाफ साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 115.78 के स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं। यह टक्कर भी काफी रोमांचक होगी।