आईपीएल 2025 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच खेला जाना है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी का सामना शुभमन गिल की जीटी से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इस सीजन पांच मैच खेले हैं और उसमें से चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ लखनऊ ने पांच मैंचों में से तीन में जीत दर्ज की और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एलएसजी के पास पंत और निकोलस पूरन के रूप में विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जबकि जीटी की टीम साई सुदर्शन और जोस बटलर पर अधिकतर निर्भर है।
मौसम और पिच रिपोर्ट
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लखनऊ का मौसम पूरी तरफ गर्म रहेगा और 33-35 डिग्री सेल्सियम तापमान रहने की पूरी संभावना है। शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। बारिश के आसार नहीं है, जिससे बिना रुकावट के मैच होगा। पिच से स्पिनर्स के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलेगा।
खिलाड़ियों की आगामी उपलब्धियां
एलएसजी खिलाड़ियों की आगामी उपलब्धियां
मिशेल मार्श: 1,000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 60 रन की ज़रूरत है।
शार्दुल ठाकुर: 200 टी20 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की ज़रूरत है
जीटी प्लेयर्स की आगामी उपलब्धियां
वाशिंगटन सुंदर: 500 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 73 रनों की ज़रूरत है।