IPL 2025: LSG vs SRH मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

मई 20, 2025

Spread the love
LSG vs SRH (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने थीं। यह मैच 19 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। मिचेल मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट झटके।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.2 ओवरों में ही 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत हासिल की। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन और हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत की टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। आइए आपको इस मैच से जुड़े टॉप-3 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।

LSG vs SRH: लखनऊ और हैदराबाद मैच के टॉप-3 मोमेंट्स

1. ऋषभ पंत के विकेट के बाद संजीव गोयनका का रिएक्शन

लखनऊ की पारी का 12वां ओवर ईशान मलिंगा ने डाला था। गेंदबाज ने धीमी गति से गेंद फेंकी थी। पंत ड्राइव मारने के चक्कर में ईशान मलिंगा को कैच दे बैठे। वह 6 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना पाए। ऋषभ के विकेट के बाद स्टैंड्स में मौजूद संजीव गोयनका अपनी निराशा नहीं छिपा पाए। वह तुरंत अपनी सीट से उठकर चले गए।

2. निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी

निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत (7) के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। पिछले कुछ मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश था। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। वह पारी के आखिरी ओवर में ईशान किशन के हाथों रन-आउट हुए।

3. रवि बिश्नोई के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने लगाए लगातार 4 छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का सातवां ओवर रवि बिश्नोई ने डाला था। पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो रन आए थे और आखिरी चार गेंदों पर अभिषेक शर्मा ने लगातार चार छक्के जड़ दिए। ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाते ही अभिषेक ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है