IPL 2025, PBKS vs DC: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

मई 23, 2025

Spread the love
PBKS vs DC (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से शनिवार 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है और इस मैच को जीतकर शीर्ष दो में जगह बनाने को देखेगी। उनका पिछला मैच इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जहां पंजाब ने शानदार जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनके प्लेऑफ का रास्ता लगभग बंद हो गया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने अच्छी शुरुआत की और इसका फायदा सूर्यकुमार यादव ने उठाया। उन्होंने तिलक वर्मा और फिर नमन धीर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन बनाए, जिसके चलते MI ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दिल्ली कैपिटल्स 121 रन पर ढेर हो गई। मिचेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लेकर डीसी के मध्यक्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और एमआई को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच खेले गए 62
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत23
चेज करते हुए जीत39
नो रिजल्ट00
मैच टाई00
पहली पारी का औसत स्कोर167
हाईएस्ट टीम टोटल219
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल215

खिलाड़ियों का आमना-सामना

श्रेयस अय्यर बनाम कुलदीप यादव

आईपीएल में अब तक श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव के खिलाफ 42 गेंदों में 152.38 के स्ट्राइक रेट और 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं।

केएल राहुल बनाम युजवेंद्र चहल

आईपीएल में अब तक केएल राहुल ने युजी चहल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सीजन इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टूर्नामेंट में राहुल ने चहल के खिलाफ 83 गेंदों पर 150.60 के स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं, जिसमें से सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है