
आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला रविवार 13 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही और लगातार दो हार मिली, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ उन्होंने वापसी की। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालिया मैच में RR को 58 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में रविवार को संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
इस बीच, आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार के बाद उतरेंगे। इस मैच में केएल राहुल ने दिल्ली की ओर से मैच विनिंग पारी खेली और टीम को 164 रनों के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया।
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 में यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला मुकाबला होगा। 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं जबकि 37 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें विजयी हुई हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 162 है। उच्चतम स्कोर 217/6 है और न्यूनतम स्कोर 59 ऑल आउट है। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम के आईपीएल के आंकड़े व रिकॉर्ड्स
कुल मैच खेले गए- 57
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत- 20
चेज करते हुए जीत- 37
पहली पारी का औसत स्कोर- 162
हाईएस्ट टोटल- 217
हाईएस्ट रन चेज- 217
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल