Ipl 2026: क्या होगा अगर Ipl में गेंदबाजों की नीलामी पहले हो? जानें पूरा समीकरण

दिसम्बर 12, 2025

Spread the love
The Indian Premier League (Image credit Twitter – X)

IPL 2026 की मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली है, जहां 300 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे लेकिन जगह सिर्फ 77 ही है। चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए ज्यादातर टीमें पहले ही अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं और अब सिर्फ कुछ जरूरी स्लॉट भरने पर ध्यान देंगी।

आमतौर पर नीलामी बल्लेबाजों से शुरू होती है, फिर ऑलराउंडर्स और उसके बाद गेंदबाजों की बारी आती है। लेकिन सोचिए, अगर इस बार उल्टा हो जाए और सबसे पहले गेंदबाजों की नीलामी हो, तो क्या होगा?

पहले गेंदबाजों की नीलामी से टीमों की रणनीति पूरी तरह बदल सकती है

इस साल के उदाहरण में पहले सेट में डिवॉन कवय , कमरों ग्रीन और सरफ़राज़ खान जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि आकाश डीप, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई और महीश तीक्षणा जैसे नाम बाद में आते हैं। अगर यही गेंदबाज शुरुआत में ही नीलामी टेबल पर होते, तो पूरी रणनीति बदल सकती थी।

टीमें आमतौर पर मानती हैं कि T20 बल्लेबाजों का खेल है भारत में तो 200+ या 250+ स्कोर भी अब सामान्य होते जा रहे हैं। लेकिन असल मायने में गेंदबाज उतने ही महत्वपूर्ण हैं, खासकर पावरप्ले और डेथ ओवर्स में।

अगर गेंदबाज पहले नीलाम होते, तो फ्रेंचाइजी इस डर से कि बाद में अच्छे गेंदबाज कम बचेंगे, शुरुआत से ही उन पर ज़ोरदार बोली लगातीं। इस कारण गेंदबाजों की कीमतें काफी बढ़ जातीं, और टीमों की पर्स का बड़ा हिस्सा शुरुआती दौर में ही खत्म हो जाता।

जब बाद में बल्लेबाजों की बारी आती, तो कई टीमों के पास सीमित बजट बचता। इससे कई अच्छे बल्लेबाज भी कम दाम में बिक सकते थे। ऐसी स्थिति में टीमें मजबूरन गेंदबाज केंद्रित स्क्वॉड बनातीं जिनमें पावरप्ले में स्विंग कराने वाले पेसर, बीच के ओवरों में विकेट निकालने वाले स्पिनर और डेथ ओवर्स के भरोसेमंद विकल्प ज्यादा होते।

कुल मिलाकर, नीलामी में गेंदबाजों को पहले लाने से IPL की पूरी टीम-बिल्डिंग सोच बदल सकती है। टीमें मजबूत गेंदबाजी यूनिट के इर्द-गिर्द अपने स्क्वॉड तैयार करतीं, और यह बदलाव लीग की रणनीति को एक नई दिशा दे सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है