Ipl 2026: मिनी ऑक्शन से पहले Csk में हलचल, बद्रीनाथ ने कहा अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए

अगस्त 14, 2025

Spread the love
Ashwin and Badrinath (Image Credit Twitter X)

आईपीएल 2026 से पहले ट्रेड और ऑक्शन की हलचल, मिनी ऑक्शन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, मगर खिलाड़ियों के संभावित ट्रेड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस समय सबसे ज्यादा बातें संजू सैमसन और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर हो रही हैं। ऐसे में भारत और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए खेल चुके पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने अपने विचार रखे हैं।

बद्रीनाथ का अश्विन पर बयान

बद्रीनाथ का मानना है कि अगर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े, तो उन्होंने टीम को कुछ योगदान जरूर दिया, मगर वह योगदान उन्हें पिछली नीलामी में मिली 9.75 करोड़ रुपये की कीमत के पूरी तरह बराबर नहीं था। अश्विन को सीएसके ने 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

अपने यूट्यूब चैनल पर बद्रीनाथ ने कहा, मेरी राय में अश्विन ने चेन्नई को वैल्यू दी है, लेकिन यह वैल्यू 10 करोड़ रुपये के बराबर नहीं है। आईपीएल में आपको खिलाड़ी के प्रदर्शन और उसकी कीमत के बीच संतुलन देखना पड़ता है। अश्विन अब अपने करियर के चरम दौर में नहीं हैं। इसी वजह से कह रहा हूं कि सीएसके को उन्हें रिलीज कर देना चाहिए।

अश्विन और संजू सैमसन को लेकर चर्चा एक साथ शुक्रवार को सामने आई, जहां पता चला कि अश्विन ने खुद सीएसके से गुजारिश की है कि उन्हें स्क्वाॅड से रिलीज कर दिया जाए। इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 14 में से केवल 9 मैच ही खेले हैं। यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब संजू सैमसन के सीएसके में जाने की बात जोरों-शोरों से चल रही है।

धोनी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

बद्रीनाथ ने सैमसन को लेकर एक अहम बात कही -“हम यह नहीं जानते कि अगले साल महेंद्र सिंह धोनी खेलेंगे या नहीं। फिलहाल इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है।” धोनी का मामला ब्रांड वैल्यू से जुड़ा है, उनकी मौजूदगी कई अन्य ब्रांडों को आकर्षित करती है। धोनी निश्चित ही टूर्नामेंट से पहले अपने खेलने को लेकर घोषणा करेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है