
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन की तारीख से एक दिन पहले ही पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा व सैम करन के बदले प्लेयर स्वैप कर लिया है। आगामी सीजन में संभावना है कि वह उर्विल पटेल या फिर रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आए।
इस बीच, पूर्व भारतीय व चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज राॅबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है। उथप्पा ने कहा है कि सीएसके को संजू सैमसन को टाॅप ऑर्डर में बल्लेबाजी करवानी चाहिए, ना कि मिडिल ऑर्डर में, जैसा भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई टी20 सीरीज में किया था।
राॅबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि राॅबिन उथप्पा ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- मुझे संजू को निचले क्रम में बल्लेबाजी करते देखना बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि आप शायद संजू और रुतुराज को, या संजू या उर्विल को सलामी बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे।
अगर संजू को भारतीय टीम में शीर्ष क्रम में जगह बनाने के लिए लगातार प्रयास करना है, तो उन्हें सलामी बल्लेबाजी करनी होगी। अगर वह इस क्रम से नीचे कहीं भी बल्लेबाजी करते हैं, तो वह खुद के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं, और सेलेक्टर्स फिर इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल करेंगे।
उथप्पा ने आगे कहा- मजेदार बात यह है कि रुतुराज टी20 क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, और मुझे इसका तर्क समझ नहीं आता। जब वह कप्तान थे, तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे, जब तक कि पिछले साल आईपीएल में उन्हें चोट नहीं लग गई। यह बहुत ही निराशाजनक है, क्योंकि आपने भारतीय क्रिकेट में अपने लिए एक जगह बना ली है। मैं गायकवाड़ और सैमसन को ओपनिंग करते हुए देखना पसंद करूंगा।









