Ipl 2026: Rcb और Rr के सामने होम ग्राउंड का संकट, बीसीसीआई ने दी डेडलाइन

जनवरी 21, 2026

Spread the love
IPL 2026 (Image credit Twitter – X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले दो बड़ी फ्रेंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR), अपने घरेलू मैदान को लेकर बड़ी परेशानी में फंस गई हैं। बेंगलुरु और जयपुर में आ रही दिक्कतों के कारण दोनों टीमों को अब वैकल्पिक होम वेन्यू की तलाश करनी पड़ रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने दोनों फ्रेंचाइजी को 27 जनवरी तक अपने पसंदीदा वैकल्पिक घरेलू मैदानों की जानकारी देने को कहा है। इस डेडलाइन का मकसद IPL आयोजकों को समय पर शेड्यूल, लॉजिस्टिक्स और जरूरी मंजूरियां पूरी करने में मदद करना है, ताकि टूर्नामेंट बिना किसी रुकावट के आयोजित हो सके।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सरकारी रोक बनी RCB की सबसे बड़ी चिंता

RCB के सामने सबसे बड़ी समस्या उनके पारंपरिक घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर है। पिछले साल RCB की खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु में हुए एक दर्दनाक हादसे के चलते कर्नाटक सरकार ने इस स्टेडियम में खेल आयोजनों पर रोक लगा दी थी।

उस हादसे में भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद सरकार ने सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में किसी भी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं दी। जब तक यह प्रतिबंध नहीं हटता, RCB के लिए बेंगलुरु में IPL 2026 के मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

वहीं, राजस्थान रॉयल्स की परेशानी प्रशासनिक कारणों से जुड़ी हुई है। उनका घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, फिलहाल उपलब्ध नहीं है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन समय पर अपने चुनाव नहीं करा पाई, जबकि BCCI की ओर से कई बार चेतावनी दी गई थी। तय समय सीमा का पालन न करने के चलते BCCI ने जयपुर से मैचों की मेजबानी के अधिकार वापस ले लिए, जिससे राजस्थान रॉयल्स बिना होम ग्राउंड के रह गई है।

अब दोनों टीमें ऐसे वैकल्पिक मैदानों पर विचार कर रही हैं, जो IPL के ऑपरेशनल, कमर्शियल और ब्रॉडकास्ट मानकों पर खरे उतर सकें। फिलहाल किसी भी नए वेन्यू का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 27 जनवरी के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी और IPL 2026 के लिए नए होम ग्राउंड तय कर लिए जाएंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है