IPL 2024 का धमाकेदार आगाज हो चुका है, जहां पहले मैच में CSK टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए RCB को मात देकर विजय आगाज किया है। लेकिन इस दौरान खेल से ज्यादा चर्चे 2 पूर्व कप्तानों के रहे, जी हां, एक बार फिर से विराट कोहली और धोनी के बीच का जो भाईचारा है उसने मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोरी है।
CSK टीम की कप्तानी धोनी ही कर रहे थे
भले ही IPL का आगाज होने से पहले CSK टीम ने Ruturaj को नया कप्तान बना दिया था, लेकिन कल ये खिलाड़ी सिर्फ टॉस के लिए मैदान पर उतरा। उसके बाद सारा काम धोनी ने किया और फिर से विकेट के पीछे कप्तानी करते हुए नजर आए। जिसने फैन्स को थोड़ा हैरान जरूर किया, अब देखना अहम होगा की आगे के मुकाबलों में चेन्नई का प्रदर्शन कैसा रहता है।
विराट कोहली और CSK टीम के पूर्व कप्तान का ये प्यारा HUG
*IPL 2024 में CSK टीम ने कल RCB को अपने पहले मैच में दी करारी मात।
*वहीं मैच के बाद एक वीडियो आया सामने, जिसमें धोनी और विराट आए नजर।
*इस दौरान धोनी और विराट एक दूसरे से मिले गले, दोनों का दिखा भाईचारा।
*विराट जब बल्लेबाजी पर आए थे, तब भी वो धोनी से जाकर गले मिले थे।
एक नजर धोनी और विराट कोहली के इस वायरल वीडियो पर
A post shared by IPL (@iplt20)
CSK टीम ने कितने विकेटों से दी RCB को मात
दूसरी ओर कल के मुकाबले में RCB टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान टीम के प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जिसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 173 रनों तक पहुंचाया। लेकिन 174 रनों के टारगेट का CSK ने आसानी से अपने नाम कर लिया और टीम के हर एक बल्लेबाज ने जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद टीम ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है।