John Cena ने शेयर की विराट की तस्वीर, तो रेसलर को मिला कोहली के फैन्स की तरफ से खूब प्यार

अप्रैल 10, 2025

Spread the love
Virat Kohli And John Cena (Image Credit-Instagram)

विराट कोहली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, इसी कड़ी में कोहली का एक वीडियो उनकी IPL टीम ने पोस्ट किया था और उसी वीडियो से कोहली का ScreenShot निकालकर एक रेसलर ने खास पोस्ट शेयर किया है।

आज है RCB टीम का मुकाबला

दूसरी ओर आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां RCB टीम के सामने दिल्ली टीम की चुनौती होगी। वैसे रजत की टीम के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा, जिसका कारण है DC टीम की लय। अभी तक इस सीजन दिल्ली टीम ने कुल 3 मैच खेले हैं, ऐसे में टीम ने तीनों ही मैचों में जीत की कहानी लिखी है और आज टीम का फोकस चौथी जीत पर होगा।

ये लो John Cena भी हो गए विराट कोहली के फैन

*RCB टीम ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली का एक खास वीडियो शेयर किया था।

*वीडियो में विराट ने रेसलर John Cena का हाथ वाला Signature Move कॉपी किया था।

*विराट के उसी जेस्चर की तस्वीर अब John Cena ने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर दी।

*जिसे देख खुश हो गए विराट के फैन्स और तस्वीर पर आ चुके हैं लाखों लाइक्स और कमेंट्स।

अपने IPL करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था विराट ने

साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था, तभी से लगातार विराट RCB टीम से ये लीग खेल रहे हैं। वहीं विराट के लिए शुरूआत के कुछ सीजन अच्छे नहीं गए थे। जिसे लेकर खुद विराट ने एक बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। विराट ने अपने बयान में कहा था कि- IPL के पहले तीन सीजन मैं कुछ समझ ही नहीं पाया था, मैं पहले तीन सीजन तक अलग-अलग रोल निभा रहा था टीम में। विराट ने कहा था कि-फिर साल 2010 से मैंने थोड़ा अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया RCB के लिए, वहीं से मेरा IPL करियर आगे बढ़ा था। फिर साल 2011 से मैं अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेलने लगा।

एक नजर विराट कोहली के इस वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है