IPL 2024 का खिताब इस बार KKR टीम ने अपने नाम किया है, वहीं अभी तक ये टीम सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। वहीं इस टीम से जुड़े रोज-रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं, अब इसी कड़ी में ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देख हर फैन का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा और ये वीडियो वायरल भी हो रही है काफी ज्यादा।
गौतम गंभीर के रहते आई तीनों ट्रॉफी
जी हां, KKR टीम अभी तक तीन बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है, टीम ने साल 2012, 2014 और अब 2024 में ट्रॉफी जीती है। साल 2012 और 2014 में जब कोलकाता टीम ने ट्रॉफी जीती थी, तो गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। वहीं इस साल गंभीर टीम के बतौर मेंटोर जुड़े और कोलकाता टीम ने कमाल कर दिया। खबर ये भी है कि अब गंभीर इस टीम का साथ छोड़, जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं।
Burj Khalifa पर छा गई KKR टीम
*KKR टीम के सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो हुआ पोस्ट।
*वीडियो में Burj Khalifa पर Light Show के जरिए टीम को दी बधाई।
*Burj Khalifa पर दिखी पहले पूरी टीम, फिर आई SRK टीम की तस्वीर।
*वहीं SRK से जुड़ी चीजें Burj Khalifa पर आए दिन आती रहती है।
KKR टीम का ये वीडियो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
गंभीर का ये वीडियो भी आपका दिल जीत लेगा पक्का
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
रिंकू सिंह ने दिया था बड़ा बयान
वहीं KKR टीम के प्रमुख बल्लेबाज रिंकू सिंह ट्रॉफी जीतने के बाद हद से ज्यादा उत्साहित हो गए थे, इस दौरान उन्होंने एक बयान भी दिया था जो हद से ज्यादा वायरल हो गया था। रिंकू ने कहा था कि IPL ट्रॉफी उठाकर उनका पहला सपना पूरा हो गया है, अब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना दूसरा सपना है। वैसे रिंकू टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में है, जहां इस लिस्ट में रिंकू के अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान के अलावा खलील अहमद है। साथ ही ये सभी खिलाड़ी New York पहुंच गए हैं और टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है।