IPL 2024 का खिताब जीतने वाली KKR टीम के साथ रिंकू सिंह सालों से है, कोलकाता टीम ने इस खिलाड़ी के जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। साथ ही IPL के दम पर रिंकू ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, वहीं पहली बार IPL की ट्रॉफी उठाने वाले रिंकू ने मैदान पर ही अपना आपा खो दिया और अजीब-अजीब हरकतें करने लगे।
इस सीजन नहीं चला रिंकू सिंह का बल्ला
जी हां, साल 2023 के IPL में रिंकू KKR टीम के स्टार थे, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आया। जहां रिंकू ने IPL 2024 में सिर्फ 168 रन ही बनाए, साथ ही उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया। उसके बाद भी टीम ने इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जताया और हर मैच में मौका दिया।
IPL फाइनल खत्म होने के बाद रिंकू सिंह कुछ भी बोले जा रहे थे
*KKR टीम के IPL जीतने के बाद Nitish Rana की वाइफ ने पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट में रिंकू सिंह का वीडियो शामिल है, जिसमें वो कुछ भी बोले जा रहे हैं।
*रिंकू ने बोला- IPL ट्रॉफी हम लोग जीत गए हैं, हमारा एक सपना पूरा हो गया है।
*इस वीडियो में रिंकू ने Nitish को बड़ा भाई बोला, तो उनकी वाइफ को दीदी बोला।
रिंकू सिंह का ये हाल हो गया था IPL ट्रॉफी जीतने के बाद
A post shared by Saachi Marwah Rana (@saachi.marwah)
बल्लेबाज ने खुद ने भी शेयर किया एक खास पोस्ट
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
अब जल्द ही होंगे New York रवाना
दूसरी ओर अब रिंकू सिंह New York के लिए रवाना होंगे, जहां वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वैसे रिंकू प्रमुख टीम का हिस्सा नहीं है और उन्हें इस मेगा टूर्नामेंट के लिए रिर्जव खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है, रिंकू के अलावा शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद भी रिर्जव खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। वैसे टीम इंडिया का पहला बैच New York पहुंच गया है, अब बाकी के खिलाड़ी जाएंगे। साथ ही खबर ये है कि विराट 30 मई को रवाना होंगे और वो वार्म अप मिस कर सकते हैं।