इस समय सोशल मीडिया की दुनिया में KKR टीम के अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां टीम के खिलाड़ी जमकर जश्न मना रहे हैं। इन सभी के बीच अब टीम के होटल पहुंचने का वीडियो आया है, जिसमें जश्न मनाते हुए खिलाड़ियों ने हद पार कर दी है और वो नजारा भी देखने लायक था।
फाइनल में छा गए Venkatesh Iyer
जी हां, KKR टीम गेंदबाजों ने SRH को सिर्फ 113 रनों पर रोक दिया था, जिसके बाद टीम की तरफ से बल्लेबाजी में Venkatesh Iyer छा गए। अय्यर ने खिताबी जंग में अर्धशतक लगाया, इस दौरान वो 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं गेंदबाजी में रसेल को 3 विकेट, स्टार्क और राणा को 2-2 विकेट मिले। वैभव, सुनील और वरुण ने 1-1 विकेट लिया और इस सीजन KKR के गेंदबाजों का प्रदर्शन सबसे टॉप पर रहा है।
KKR टीम का जश्न नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा बॉस
*IPL का खिताब जीतने के बाद होटल पहुंची KKR टीम का वीडियो आया सामने।
*इस वीडियो में पहले सभी खिलाड़ियों ने केक काटकर मनाया जीत का जश्न ।
*केक काटने के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे पर Champagne डालते हुए आए नजर।
*वहीं होटल में मौजूद फैन्स को अय्यर ने गजब अंदाज में दिखाई IPL की ट्रॉफी।
होटल पहुंचने के बाद KKR टीम का जश्न
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
ट्रॉफी के साथ कप्तान अय्यर और किंग खान
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
अय्यर नहीं हैं टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
भले ही KKR टीम अय्यर की कप्तानी में IPL 2024 का खिताब जीती है, लेकिन इस स्टाइलिश बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में नहीं चुना गया है। जिसका कारण था अय्यर का बोर्ड के साथ विवाद और विवाद पीठ की चोट को लेकर हुआ था, जिसके बाद उनकी पहले टीम इंडिया से छुट्टी हुई और फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर को जगह नहीं मिली थी। अब देखना अहम होगा की कब श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी होती है, वैसे उनके साथी ईशान किशन के साथ भी बोर्ड ने कुछ ऐसा ही किया था और उनकी भी टीम इंडिया के अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी थी।