KKR टीम के Mitchell Starc 24 करोड़ के बदले में, 24 रुपए का भी प्रदर्शन नहीं कर पाए

मार्च 24, 2024

Spread the love
Mitchell Starc (Pic Source-X)

IPL ऑक्शन के दौरान KKR टीम काफी ज्यादा खबरों में रही थी, जिसका कारण था Mitchell Starc पर लगाई गई बोली। जहां इस टीम ने तेज गेंदबाजों को 24 करोड़ से ज्यादा की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन पहले ही मैच में Starc की पोल खुल गई और वो सुपर फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद से उनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया जा रहा है।

गौतम गंभीर में दिखा पुराना जोश

वहीं KKR टीम ने अपने पहले ही मैच में SRH को मात दी है, ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। इस दौरान खेल बार-बार पलट रहा था और उसी समय गौतम गंभीर के रिएक्शन देखने लायक थे। गंभीर डग आउट में बैठे काफी ज्यादा जोश में नजर आए और KKR की जीत के बाद तो उनका रिएक्शन तो बेहद गजब था। वहीं केकेआर का मैच देखने कल मालिक SRK भी पहुंचे थे कोलकाता के स्टेडियम में।

Mitchell Starc ने KKR टीम के पैसों को आग लगा दी!

*KKR टीम से खेलते हुए Mitchell Starc ने किया पहले मैच में सुपर फ्लॉप प्रदर्शन।

*अपनी गेंदबाजी के दौरान SRH के खिलाफ Starc नहीं ले पाए एक भी विकेट।

*तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में दिए कुल 53 रन, 19वें ओवर में हुई खूब पिटाई।

*जिसके बाद Starc को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है अभी तक Troll

KKR टीम को हरा ही देते Mitchell Starc ऐसे तो

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

जीत के बाद केकेआर टीम का जोश अलग लेवल पर था

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

आज भी IPL में होंगे 2 मैच

तो दूसरी ओर IPL में आज सुपर संडे देखने को मिलेगा, जहां लीग में आज के दिन भी 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान और LSG टीम के बीच खेला जाएगा, ये मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और जयपुर के सवाई मान स्टेडियम में इसका आयोजन होगा। तो दूसरा मैच अहमदाबाद में होगा, जो मुंबई और गुजरात के बीच होगा। इस मैच के लिए फैन्स ज्यादा उत्साहित है, जिसका कारण है हार्दिक का अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलना। ऐसे में देखना अहम होगा की जयपुर और अहमदाबाद में होने वाले मैचों में कौन बाजी मारता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है