
नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम IPL 2025 का पहला मैच खेलने मैदान में उतरी थी, लेकिन इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की कप्तानी वाली LSG टीम को हार का स्वाद चखाया, जिसके बाद एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
LSG टीम के मालिक ने शुरू कर दिया अपना पुराना ड्रामा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रनों का पहाड़ा खड़ा करने के बाद भी हार गई थी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम, वहीं हार के बाद का एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल। इस वायरल वीडियो में LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं, इस दौरान ये दोनों किस चीज को लेकर बात कर रहे हैं। ऐसे लग रहा है कि संजीव गोयनका शायद पंत को कुछ समझा रहे थे, तो कप्तान साहब भी कुछ दलील पेश कर रहे थे। साल 2024 में इस टीम के कप्तान केएल राहुल थे, उस दौरान जब LSG टीम को एक मैच में करारी हार मिली थी तो संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बीच मैदान में लताड़ लगा दी थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा वीडियो आप लोग भी देखो
ये वीडियो भी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
View this post on Instagram
चोटिल खिलाड़ियों के कारण परेशान है लखनऊ सुपर जायंट्स
जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम के प्रमुख गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं। जहां लीग के आगाज से पहले मोहसिन खान पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए थे, वहीं चोट के कारण आवेश खान पहला मैच नहीं खेल पाए हैं और रफ्तार के सौदागर मयंक यादव भी चोट के कारण कुछ मैचों में नजर नहीं आएंगे।
केएल राहुल जल्द जुड़ेंगे दिल्ली टीम के साथ
*हाल ही में केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है।
*जिसके चलते राहुल थे अथिया के साथ मौजूद, नहीं खेला लीग का पहला मैच।
*ऐसे में जल्द ही केएल राहुल अब जुड़ जाएंगे अपनी नई टीम यानी दिल्ली के साथ।
*दिल्ली टीम अपना अगला मैच 30 मार्च को SRH के खिलाफ खेलेगी।