
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी रकम में ऋषभ पंत को अपने नाम किया था, ऐसे में पंत पर कप्तानी के साथ-साथ दमदार बल्लेबाजी का काफी प्रेशर है। वहीं LSG ने लीग का आगाज हार के साथ किया था, जिसके बाद टीम मालिक संजीव गोयनका पंत को ज्ञान देते हुए नजर आए थे, लेकिन दूसरे टीम के दूसरे ही मैच में पूरी कहानी ही बदल गई।
अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं ऋषभ पंत
भले ही IPL 2025 में SRH को मात देकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन दूसरी ओर ऋषभ पंत अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं। जहां पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ पंत खाता नहीं खोल पाए थे, फिर हैदराबाद के खिलाफ वो 15 गेंदों पर महज 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही ट्रोल हो रहे है, साथ ही कुछ फैन्स का कहना है कि पंत को लेकर टीम में लेकर LSG ने बहुत बड़ी गलती कर दी है।
संजीव गोयनका ने जीत के बाद कप्तान साहब को लगाया गले
*लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने शानदार प्रदर्शन कर SRH को दी थी मात।
*इस जीत के बाद काफी ज्यादा ही खुश दिखे LSG के मालिक संजीव गोयनका।
*संजीव गोयनका ने लगाया कप्तान ऋषभ पंत को गले और हंस-हंसकर की उनसे बात।
*इससे पहले दिल्ली के खिलाफ हारने के बाद टीम मालिक ने दिया था पंत को ज्ञान।
LSG टीम ने शेयर किया है ये नया वीडियो
View this post on Instagram