टीम इंडिया से खेलते हुए तेज गेंदबाज Zaheer Khan ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, साथ ही IPL में भी उन्होंने अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया था। साथ ही बतौर कोच और मेंटोर जहीर का करियर काफी हिट रहा है, इसी कड़ी में एक बार फिर से ये पूर्व तेज गेंदबाज IPL से जुड़ने जा रहा है और इसे लेकर ऐलान भी हो चुका है।
काफी सालों तक MI टीम के साथ थे Zaheer Khan
इंटरनेशनल क्रिकेट में Zaheer Khan ने कई सालों तक टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को लीड किया था, ऐसे में उनका अनुभव सभी पता है। जिसे देखते हुए जहीर खान काफी साल तक IPL की मुंबई टीम के कोचिंग दल का प्रमुख हिस्सा थे, वहीं उनके होते हुए टीम के युवा तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी और जहीर हमेशा से शांत रहने वालों में से एक हैं।
Zaheer Khan को मिल गया LSG टीम में नया रोल
*IPL की टीम Lucknow Super Giants ने किया एक बड़ा ऐलान।
*वीडियो शेयर कर Zaheer Khan को Mentor बनाए जाने की दी जानकारी।
*जहीर LSG की जर्सी हाथ में लिए आए नजर, 2025 के लिए मिली है जिम्मेदारी।
*वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा-लखनऊ के दिल में आप बहुत पहले से हो।
LSG टीम ने ये वीडियो शेयर किया है Zaheer Khan को लेकर
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
एक ये वीडियो भी किया है टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट
Sanjiv Goenka ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka की हाल ही में कप्तान केएल राहुल से मुलाकात हुई थी, इस मुलाकात के बाद ये बात निकलकर सामने आई थी कि LSG राहुल को अपने साथ रखना चाहती है और राहुल भी 2025 IPL इसी टीम के साथ खेलना चाहते हैं। वहीं अब Sanjiv Goenka ने एक बड़ बयान दिया है, उन्होंने कहा कि राहुल LSG टीम के परिवार का हिस्सा हैं। वैसे इस साल एक मैच हारने के बाद टीम मालिक संजीव ने राहुल की बीच मैदान पर जमकर क्लास लगाई थी। उसके बाद खबर आई थी कि केएल इस टीम को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन अब कहानी कुछ और ही नजर आ रही है।