
आज यानी 22 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। लखनऊ ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और एडन मार्करम व मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की थी। जहां एक तरफ एडन मार्करम ने 33 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने 45 रन का योगदान दिया।
इन दो खिलाड़ियों के अलावा आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। निकोलस पूरन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अब्दुल समद ने दो रन बनाए। डेविड मिलर भी सिर्फ 14* रन ही बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके।
अभिषेक पोरेल ने खेली धुआंधार मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से करुण नायर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 15 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर पांच चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उनके इसी पारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
अभिषेक के अलावा अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57* रन बनाए, जबकि टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने 34* रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 56* रन की बहुमूल्य साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।