एक समय Manish Pandey अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, घरेलू क्रिकेट और IPL के दम पर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन भारतीय टीम के साथ उनका करियर लंबा नहीं चला और IPL में भी फिर वो अपने दाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में अब इस बल्लेबाज की नजर IPL 2024 पर हैं और वो एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ गए हैं।
पहले किस टीम ने किया था Manish Pandey को रिलीज?
वहीं Manish Pandey ने अलग-अलग टीमों से IPL खेला है, साल 2023 तक वो दिल्ली की टीम में थे और दिल्ली ने उन्हें 2 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था। लेकिन वो वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में उनको KKR टीम ने 50 लाख में खरीद लिया और इससे पहले भी पांडे KKR टीम से खेल चुके हैं।
Manish Pandey के पास शायद IPL में ये आखिरी मौका है
*IPL 2024 के लिए Manish Pandey अपनी पुरानी टीम KKR के साथ जुड़े।
*इसी कड़ी में KKR टीम ने पांडे की कुछ GYM वाली तस्वीरें की है पोस्ट।
*साथ ही एक वीडियो किया शेयर, जिसमें मनीष दे रहे हैं सवालों के जवाब।
*KKR के साथ इस बल्लेबाज का प्रदर्शन रहा था शानदार, गंभीर को है भरोसा।
KKR टीम ने Manish Pandey की ये तस्वीरें पोस्ट की है
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
एक नजर बल्लेबाज के इस वीडियो पर भी डालते हैं
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
टीम इंडिया के साथ कैसा रहा सफर?
दूसरी ओर मनीष पांडे को टीम इंडिया से कई सारे मौके मिले थे, लेकिन वो उन मौकों पर कुछ बड़ा नहीं कर पाए और फिर वो टीम से ड्रॉप हो गए। वैसे इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से 29 वनडे मैच और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, मनीष ने अपना आखिरी वनडे मैच भारतीय टीम से साल 2021 में खेला था तो आखिरी टी20 मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बस उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई और ना ही उनके वापसी के आसार नजर आ रहे हैं अब आगे।