
IPL के इस सीजन में फैन्स को MI टीम से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है। इस बीच हार्दिक एक दम टेंशन फ्री हैं, जिसका नजारा उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिला है और वो अपने खास लोगों के साथ Chill करते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने खास पोस्ट शेयर किया रोहित शर्मा के लिए
ठीक 14 साल पहले यानी की साल 2011 में आज ही के दिन रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना डेब्यू किया था, ऐसे में इस खास मौके पर MI के सोशल मीडिया पर हिटमैन के लिए खास पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट मे शामिल है रोहित की Animated तस्वीर और साथ ही उनके पास रखी है IPL की 5 ट्रॉफी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा-14 साल पहले मुंबई के लड़के ने हिटमैन बनने के लिए MI से यात्रा शुरू की थी। दिन 2011 में रोहित शर्मा ने ब्लू एंड गोल्ड में अपना डेब्यू किया था।
MI टीम की टेंशन छोड़ Chill कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
*MI टीम के कप्तान हार्दिक ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टाग्राम पर।
*जहां इन नई तस्वीरों में हार्दिक नजर आए अपने और क्रुणाल के बेटे के साथ में।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने खास बच्चों के साथ पूल में Chill कर रहे थे।
*क्रुणाल ने भी किया पोस्ट पर कमेंट, वहीं कैप्शन में लिखा-Water babies।
हार्दिक पांड्या ने ये खास पोस्ट शेयर किया है इंस्टाग्राम पर
View this post on Instagram
दोनों भाईयों का ये वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था
View this post on Instagram
MI टीम का अगला मैच अब कब खेला जाएगा?
मुंबई टीम के खाते में अभी तक सिर्फ एक जीत आई है और चार हार आई है, ऐसे में अब इस टीम का आगला मैच 13 अप्रैल के दिन है। इस दिन MI टीम के सामने DC की चुनौती होगी और ये मैच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा, वैसे दिल्ली टीम इस समय गजब की लय में चल रही है और मुंबई टीम के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है।