
एक समय था जब ईशान किशन MI टीम के लिए खेला करते थे, लेकिन अब वो IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। इस बीच ईशान का एक वीडियो सामने आया है, जो अपने आप में काफी ज्यादा खास है और इस वीडियो में वो उन लोगों से मिलते नजर आए जिनके साथ वो कई सालों तक खेले थे।
ईशान किशन के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर
ईशान किशन ने IPL 2025 का धाकड़ तरीके से आगाज किया था, जहां इस खिलाड़ी ने SRH से पहला मैच खेलते हुए शतक ठोक दिया था। लेकिन उस एक मैच के बाद ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ बाकी के 5 मैचों में, वैसे अभी तक ईशान किशन 6 मैचों में कुल 136 रन बना चुके हैं और उनके खाते में सिर्फ एक शतक है जो उन्होंने राजस्थान टीम के खिलाफ लगाया था।
ये पल काफी इमोशनल था ईशान किशन के लिए
*मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी ईशान किशन का एक खास वीडियो किया शेयर।
*वीडियो में SRH के खिलाड़ी ईशान किशन अपने पुराने MI के साथियों से मिलते दिखे।
*जसप्रीत बुमराह को ईशान ने लगाया गले, तो जयवर्धने और पोलार्ड के साथ मजाक-मस्ती।
*अपने पुराने साथियों से मिलने के बाद ईशान किशन के चेहरे पर थी अलग ही मुस्कान।
ईशान किशन के वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
MI टीम की नजर अब सिर्फ कमबैक पर है
दूसरी ओर MI टीम का सामना SRH से 17 अप्रैल के दिन होगा, जहां ये मैच मुंबई टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। ऐसे में दिल्ली को मात देकर मुंबई टीम में अलग आत्मविश्वास आ गया है, साथ ही अब मुंबई टीम का फोकस लगातार जीत अपने नाम कर IPL 2025 में कमबैक करने पर होगा। वैसे मुंबई इंडियंस टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है और बाकी के 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही इस बार टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अपने बल्ले से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं।
MI का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है
View this post on Instagram









