मुंबई टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की खुशी इन दिनों अलग लेवल पर है, इसका कारण IPL का आगाज होना नहीं है। हिटमैन की खुशी का असली कारण है इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात देना, जिसके बाद से रोहित आराम कर रहे हैं और लगता है कि इस बार उनका MI टीम से जुड़ने का मन नहीं है।
नए कप्तान ने शुरू कर दी कड़ी मेहनत
दूसरी ओर रोहित शर्मा की जगह MI के कप्तान बने हार्दिक पांड्या टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जहां वो नेट सेशन में सभी खिलाड़ियों के साथ में मिलकर मेहनत कर रहे हैं। वहीं टीम और फैन्स को अभी भी जसप्रीत बुमराह और पूर्व कप्तान रोहित का इंतजार है, जो जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं IPL 2024 के लिए।
रोहित शर्मा को IPL 2024 को लेकर कोई टेंशन नहीं है अब
*MI टीम शुरू कर चुकी है IPL 2024 के लिए अपनी कड़ी तैयारी।
*अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं रोहित और जसप्रीत बुमराह।
*इस बीच रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।
*तस्वीर में है Avocado Toast, जो हिटमैन की बेटी ने बनाया है।
इंस्टा स्टोरी पर रोहित शर्मा ने ये तस्वीर शेयर की थी
ईशान किशन नेट्स में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
रोहित की कप्तानी में टीम ने रचा था इतिहास
मुंबई टीम में IPL के शुरूआत से कई बड़े नाम थे, लेकिन टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पा रही थी। वहीं जैसे ही टीम ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया, टीम के लिए पूरी कहानी ही बदल गई। जहां MI टीम ने अपना पहला खिताब साल 2013 में अपने नाम किया और उस समय टीम के कप्तान रोहित थे। उसके बाद टीम ने हिटमैन की कप्तानी में 5 खिताब अपने किए, ऐसे में अब हार्दिक के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें टीम के नाम को रोहित की तरह टॉप रखना ही होगा। MI की तरह CSK टीम भी 5 बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी है।