MI vs KKR Head to Head Records: मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

मार्च 30, 2025

No tags for this post.
Spread the love
KKR vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें हार मिली, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने उन्हें मात दी।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पहले मैच में उन्हें RCB से हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिछले 5 मैचों के आर्टिकल के बारे में आपको बताएंगे।

MI vs KKR: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक इस लीग में 34 बार आमने सामने हुई है। 34 में से मुंबई ने 23 मैच जीते हैं। वहीं 11 मुकाबलों में कोलकाता को जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबले की बात करें तो वहां KKR का दबदबा देखने को मिल रहा है। पिछले 5 में से कोलकाता ने 4 में जीत दर्ज की है। वहीं MI ने सिर्फ 1 मैच में बाजी मारी है।

MI vs KKR: दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8