IPL 2024 में 1 अप्रैल को सीजन का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। इस सीजन पहली बार मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर मैच खेलेगी, ऐसे में सभी फैंस बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे होंगे।
चूंकि मुंबई इंडियंस इस सीजन अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार गई है, ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि MI इस सीजन अपनी पहली जीत अपने होम ग्राउंड पर दर्ज करे। इस आर्टिकल में हम इस मैच के लिए वानखेड़े की पिच, मैच के दौरान वहां का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में बात करेंगे।
IPL 2024: MI vs RR: वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है, यहां पर बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। लेकिन यहां की विकेट शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है, जिससे मुकाबले के शुरुआती दौर में अच्छा उछाल और मूवमेंट मिलता है। रात में ओस के कारण चेज करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। ऐसे में जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।
IPL 2024: MI vs RR: वेदर रिपोर्ट
इस मैच के दौरान मुंबई की मौसम की बात करें तो मैच शुरू होने पर वहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मैच के बाद यह 27 डिग्री तक हो जाएगा। फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन ह्यूमिडिटी 73% तक रहेगी।
IPL 2024: Wankhede Stadium IPL Stats & records
इस मैदान पर अब तक 109 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें दूसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 59 मैच जीते हैं, वही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच होने नाम किए। तेज गेंदबाजों ने 28.43 की औसत से 865 विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 30 से अधिक की औसत के साथ 361 विकेट लिए हैं। यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले खेले गए हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 169 है।
कुल मैच
109
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता
50
लक्ष्य पीछा करने वाली टीम ने जीता
59
नो रिजल्ट
0
पहली पारी का औसत स्कोर
162.95
हाईएस्ट टीम टोटल
235
हाईएस्ट टोटल जिसका पीछा किया गया
214