हार्दिक पांड्या के फैन्स को अब बस 22 मार्च का इंतजार है, इस दिन से आईपील का आगाज हो जाएगा और इस लीग के जरिए पांड्या फिर से दर्शकों की भीड़ के सामने आपको खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला था और फिर चोटिल हो गए थे। दूसरी ओर इस बार ऑलराउंडर पांड्या मुंबई टीम के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे, उससे पहले उनका गजब का स्वैग देखने को मिला है।
IPL से पहले हुई 22 गज पर वापसी
सभी को लग रहा था कि हार्दिक पांड्या अब सीधे IPL ही खेलेंगे, लेकिन इस खिलाड़ी ने खुद को टेस्ट करने के लिए DY पाटिल टूर्नामेंट का मैच खेला था और उसमें उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान हार्दिक पूरी लय में नजर आ रहे थे और वो IPL खेलने के लिए अब पूरी तरह तैयार हैं।
खुद को दूसरा रोहित शर्मा मान बैठे हैं हार्दिक पांड्या
*हाल के समय में क्रुणाल पांड्या के साथ जामनगर में थे हार्दिक।
*वहीं अब जामनगर से हार्दिक पांड्या का वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में हार्दिक पूरे टशन के साथ में नजर आ रहे हैं।
*MI टीम का कप्तान बनने के बाद से पांड्या के बदल गए हैं तेवर।
हार्दिक पांड्या का जामनगर से ये वीडियो आया सामने
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
मैदान पर वापसी के बाद वाली तस्वीरें पांड्या की
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
क्या रोहित रहेंगे MI टीम के साथ 2025 में?
रोहित शर्मा से अचानक ही MI टीम की कप्तानी ली गई थी, ये बाद फैन्स और खुद हिटमैन को भी पसंद नहीं आई थी। ऐसे में हार्दिक को काफी ज्यादा ही ट्रोल किया गया था और मुंबई टीम पर भी निशाना साधा गया था। वहीं अब बड़ा सवाल रोहित को लेकर उठ रहा है, सवाल ये है कि क्या रोहित साल 2025 में भी मुंबई टीम के साथ रहेंगे या टीम उनको मेगा ऑक्शन को देखते हुए रिलीज कर देगी। जानकारों की माने तो साल 2025 में हिटमैन MI टीम का साथ छोड़ सकते हैं।