MS Dhoni से तुलना पर ध्रुव जुरेल ने अपने जवाब से जीत लिया करोड़ों फैन्स का दिल
सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना एमएस धोनी से की थी
अद्यतन – मार्च 16, 2024 4:27 अपराह्न
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4-1 से टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और इन्होंने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर भी निकाला था। ऐसे ही एक खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी थे, जिन्होंने राजकोट में तीसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
वहीं चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रनों की पारी खेलकर भारत को 177/7 की मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। यहीं नहीं चौथी पारी में उन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 192 रनों तक पहुंचने में मदद की। उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आपको बता दें कि उनकी मैच विनिंग पारी के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए उनकी तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) से की थी। अब जुरेल की इस पर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने तारीफ के लिए गावस्कर का आभार व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि कोई भी मैदान पर धोनी की उपलब्धियों को दोहरा नहीं सकता।
धोनी सर एक लीजेंड हैं और वह हमेशा रहेंगे- ध्रुव जुरेल
जुरेल ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, ‘धोनी सर से मेरी तुलना करने के लिए गावस्कर सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूं कि धोनी सर ने जो किया है उसे कोई दोहरा नहीं सकता। धोनी तो एक ही है। सदैव था और सदैव रहेगा। मेरे लिए, मैं सिर्फ ध्रुव जुरेल बनना चाहता हूं। धोनी सर एक लीजेंड हैं और वह हमेशा ऐसे ही रहेंगे।’
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ध्रुव जुरेल ने चार पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक था। इसके अलावा विकेट की पीछे पांच कैच लपके और दो स्टंपिंग किए। अब जुरेल आईपीएल 2024 में एक्शन में दिखेंगे। वह आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे।