जब भी टीम इंडिया के सबसे ज्यादा चोटिल रहने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनेगी, तो उस लिस्ट में केएल राहुल का नाम सबसे टॉप पर आएगा। कोई भी सीरीज बस शुरू होती है, केएल चोटिल हो जाते हैं। इस बीच अब फैन्स को इस बल्लेबाज के सोशल मीडिया पर दर्शन हुए हैं और अब राहुल खुद को IPL के लिए तैयार कर रहे हैं।
कब चोटिल हुए थे बल्लेबाज केएल राहुल?
दूसरी ओर टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस दौरान भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इसी सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल चोटिल हुए थे और फिर वो पूरी टेस्ट सीरीज में ही वापसी नहीं कर पाए, बस उसी के बाद से केएल 22 गज से दूर चल रहे हैं।
देखो IPL आते ही कैसे केएल राहुल नजर आने लगे हैं
*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव हैं बल्लेबाज केएल राहुल।
*इस बीच IPL करीब आते ही केएल ने अपनी कुछ तस्वीरें की सोशल मीडिया पर शेयर।
*जहां इन तस्वीरों में केएल मैदान पर फिटनेस पर काम करते हुए आ रहे हैं नजर।
*चोट के कारण IPL 2023 के बीच से बाहर हो गए थे राहुल, नायर ने ली थी उनकी जगह।
सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ केएल राहुल ने ये तस्वीरें की शेयर
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव है LSG टीम का कप्तान
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
LSG टीम ने किया है सीजन से पहले बड़ा बदलाव
दूसरी ओर IPL 2024 के शुरू होने से पहले ही LSG एक बड़ा बदलाव कर चुकी है, जहां टीम ने अपना उप-कप्तान ही बदल लिया है। LSG टीम के उप-कप्तानी के पद से क्रुणाल पांड्या को हटा दिया गया है, जिसके बाद उनकी जगह निकोल्स पूरन को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं IPL 2024 में LSG टीम अपना पहला मैच 24 मार्च के दिन खेलेगी और ये मैच राजस्थान टीम के खिलाफ जयपुर के मैदान पर खेला जाएगा। वैसे इस बार LSG टीम के साथ बतौर मेंटोर गौतम गंभीर नजर नहीं आएंगे और गंभीर KKR टीम के साथ जुड़ गए हैं।