Omg! जीत के नशे में चूर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों ने होटल में किया खूब डांस

अप्रैल 20, 2025

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान टीम के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद का माहौल देखने लायक था। वहीं इस जीत के बाद LSG टीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, उसमें टीम का जश्न देखने लायक था।

क्या था इस मैच का पूरा स्कोर कार्ड?

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी, जहां टीम ने 20 ओवर में कुल 180 रन बनाए थे। इस दौरान टीम की तरफ से Aiden Markram ने 66 और Ayush Badoni ने 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं राजस्थान टीम इस मैच को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक लेकर गई, लेकिन टीम का स्कोर 178 रनों पर आ कर रूक गया और LSG ने इस मैच को 2 रन से जीत लिया। इस आखिरी ओवर के हीरो आवेश खान थे।

LSG टीम का ये जश्न देखने लायक था बॉस

*लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है नया वीडियो।

*वीडियो में जीत के बाद होटल में एंट्र्री करते नजर आ रहे हैं LSG के खिलाड़ी।

*इस दौरान LSG के Shamar Joseph और निकोलस पूरन डांस करते दिख रहे थे।

*दोनों खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, जीत के नशे में डूबे हुए थे वो।

एक नजर LSG टीम के इस वीडियो पर

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

जीत के बाद की कुछ ये तस्वीरें भी आई सामने

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

आज भी खेले जाएंगे IPL में कुल 2 मैच

दूसरी ओर IPL 2025 में एक बार फिर से आज दो मैच खेले जाएंगे, ऐसे में फैन्स का ये संडे एक तरह से सुपर संडे रहने वाला है। पहले मैच में पंजाब टीम का सामना फिर से RCB से होगा, हाल ही में श्रेयस की सेना ने RCB को हार का स्वाद चखाया था। वहीं दिन के दूसरे मैच में इस सीजन फ्लॉप चल रही चेन्नई टीम मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेगी और ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। वैसे अभी अंक तालिका पर चेन्नई की टीम 10वें स्थान पर है, तो गुजरात टीम पहले स्थान पर मौजूद है और हर मैच के साथ इस अंक तालिका में बदलाव होते रहते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है