
Punjab Kings टीम ने अपने IPL के सफर में कई कप्तान बदले हैं, लेकिन टीम आज तक ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में टीम ने IPL 2025 के लिए एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी अपने नाम किए हैं, जिसके बाद सभी को इंतजार है कि टीम इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी किसे देती है और कप्तान के नाम का ऐलान एक बड़े मंच पर होगा।
श्रेयस अय्यर को मिल सकती है Punjab Kings की कमान
इस बार मेगा ऑक्शन में Punjab Kings टीम ने स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया था। वहीं टीम ने अय्यर पर इतनी रकम सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर नहीं लगाई है, पंजाब टीम का मैनेजमेंट इस बल्लेबाज में एक कप्तान भी देख रहा है शायद और इसलिए लिए उनपर पानी की तरह पैसा बहाया गया है। श्रेयस अय्यर साल 2024 के IPL में KKR टीम के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब अपने नाम किया था। साथ ही अय्यर की कप्तानी में मुंबई टीम ने भी साल 2024 के अंत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी।
Punjab Kings, कप्तान और BIGG BOSS…
*आज एक खास शो में होगा Punjab Kings टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान।
*मशहूर रियलिटी शो BIGG BOSS में पंजाब टीम के नए कप्तान का नाम सामने आएगा।
*शो के होस्ट सलमान खान के साथ नजर आए श्रेयस अय्यर, युजी चहल और शशांक सिंह।
*इस दौरान ये तीनों खिलाड़ी BIGG BOSS के घर वालों के साथ खेलेंगे क्रिकेट भी।
खास पोस्ट शेयर किया है Punjab Kings ने
View this post on Instagram
आज तो फैन्स को काफी ज्यादा मजा आने वाला है बॉस
View this post on Instagram
एक नजर नई पंजाब टीम पर डालते हैं
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे।