लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि Rahul Dravid की Rajasthan Royals टीम में बतौर हेड कोच एंट्री होगी, वहीं अब इन सभी कयासों पर ब्रेक लग गए हैं। जहां टीम ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ को लेकर पोस्ट शेयर कर दिया है, ऐसे में IPL 2025 से आपको द्रविड़ RR टीम के डग आउट में बैठे हुए नजर आएंगे।
Rahul Dravid के साथी कोच की भी होगी इस टीम में एंट्री?
एक तरफ Rahul Dravid को Rajasthan Royals ने अपना नया हेड कोच बनाया है, दूसरी ओर द्रविड़ जब टीम इंडिया के कोच थे तो उस समय विक्रम राठौड़ भी टीम के सहायक कोच थे। ऐसे में अब खबर ये है कि RR टीम में विक्रम राठौड़ की भी एंट्री हो सकती है और उन्हें इस टीम में भी सहायक कोच का पद मिलेगा।
Rajasthan Royals की किस्मत पलट देंगे Rahul Dravid!
*Rahul Dravid होंगे Rajasthan Royals के नए हेड कोच, टीम ने किया पोस्ट शेयर।
*Bengaluru में CEO Jake Lush McCrum ने दी द्रविड़ को RR टीम की जर्सी।
*दूसरी ओर द्रविड़ और राजस्थान टीम के बीच हुई है कई सालों की डील।
*अब मेगा ऑक्शन और नई टीम बनाने का मजबूत प्लान तैयार करेंगे द्रविड़।
Rahul Dravid को लेकर Rajasthan Royals का खास पोस्ट
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
एक नजर डालते हैं टीम की इस तस्वीर पर भी
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
ये पद मिलने के बाद क्या बोले द्रविड़?
दूसरी ओर RR टीम के हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ का भी बयान सामे आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि- विश्व कप के बाद मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक और चुनौती लेने का सही समय है और रॉयल्स ऐसा करने के लिए एकदम सही जगह है। आपको बता दें कि द्रविड़ काफी समय तक IPL में राजस्थान टीम के कप्तान रहे थे, साथ ही वो इस टीम के मेंटोर भी रह चुके हैं। अब देखना अहम होगा की द्रविड़ के आने से इस टीम में कितने बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, वैसे कई सालों से टीम संजू कप्तानी में दमदार प्रदर्शन कर रही है।