RCB Unbox Event: एलन वॉकर ने अपने म्यूजिक से बांधा समा, देखें वीडियो
वॉकर ने करीब 3 मिनट चले अपने परफाॅर्मेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अद्यतन – मार्च 19, 2024 7:39 अपराह्न
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले अनबॉक्स इवेंट आज 19 फरवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। बता दें कि इवेंट में नार्वे के जाने माने डीजे जाॅकी और संगीतकार एलन वॉकर (Alan Walker) ने अपने म्यूजिक से स्टेडियम में मौजूद फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी के लिए एलन वाॅकर ने एक थीम साॅन्ग भी कंपोज किया है, जिसका नाम Team Side ft RCB है।
आरसीबी के इस थीम साॅन्ग में इलेक्ट्रो-हाउस बीट्स के साथ हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा के कुछ शब्दों का मिला जुला रूप देखने को मिला है। तो वहीं इस गाने के जरिए आरसीबी ने अपने फैंस की एकता को पकड़ने का प्रयास किया है। दूसरी ओर, जब एलन वाॅकर अपने परफाॅर्मेंस के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी आतुर नजर आए।
देखें एलन वॉकर के द्वारा आरसीबी के लिए बनाया गया थीम साॅन्ग
एलन वाॅकर के साथ इन सितारों ने भी बिखेरा जलवा
बता दें कि आरसीबी के इस अनबाॅक्स इवेंट में एलन वाॅकर के तीन मिनट के परफाॅर्मेंस ने स्टेडिमय में मौजूद हर एक क्रिकेट फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। तो वहीं वाॅकर के अलावा आरसीबी के इस अनबाॅक्स इवेंट में रघु दीक्षित, सिंगर नीति मोहन, बरौदा वी, जाॅर्डइंडियन और बर्फी, कुचेरी जैसे कलाकार परफाॅर्मेंस करते हुए नजर आए।
साथ ही बता दें कि इस अनबाॅक्स इवेंट के दौरान टीम के मुख्य खिलाड़ी जैसे कप्तान फाफ डु प्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जमकर मस्ती करते हुए नजर आए। तो वहीं इवेंट में कन्नड इंटस्ट्री के सुपरस्टार जैसे अश्विनी पुनीत राजकुमार और ऋषभ शेट्टी भी नजर आए।
इसके अलावा अनबाॅक्स इवेंट की शुरूआत में आरसीबी की मैन्स टीम ने महिला टीम को, महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीतने पर गार्ड ऑफ ऑनर देती हुई नजर आई है।