
आईपीएल 2025 में आज खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। केएल राहुल (93*) की धमाकेदार पारी के आगे आरसीबी द्वारा दिए 164 रनों का लक्ष्य भी छोटा पड़ गया। इससे पहले आरसीबी ने डीसी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 163/7 का स्कोर बनाया। टूर्नामेंट में यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी जीत है।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई आरसीबी
आईपीएल 2025 का 24वां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 163/7 का स्कोर बनाया। फिल साल्ट (37) ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की, जिससे 200 से अधिक स्कोर बनने की संभावना लग रही थी। आरसीबी ने पहले 3.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाए। लेकिन इसके बाद साल्ट के आउट होते ही पूरी टीम जल्दी ही दबाव में आ गई।
देवदत्त पडिक्कल 1 रन बनाकर आउट हो गए और कोहली भी 22 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। अंत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। दिल्ली के लिए विपराज निगम 2/18 और कुलदीप यादव 2/17 ने शानदार गेंदबाजी की।
केएल राहुल की धमाकेदार पारी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अपने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के विकेट जल्दी गंवा दिए। वहीं अभिषेक पोरेल भी सस्ते में लौट गए। कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बना सके। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ मुकाबले में दिल्ली की वापसी कराई बल्कि टीम को जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया।
राहुल 93 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने बखूबी निभाया। स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 4 विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं।