IPL 2024 का 15वां मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो RCB को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह इस सीजन उनकी दूसरी हार थी।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले हैं जहां उन्हें पहले मुकाबले में (RR) के खिलाफ हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनको इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब ये दोनों टीमें 2 अप्रैल को आमने-सामने होंगी तो उस मुकाबले में वो किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru, RCB)
बेंगलुरु ने इस सीजन कुल 3 मुकाबले खेले हैं, तीनों ही मुकाबले में विराट कोहली टीम के टॉप परफॉर्मर बनकर सामने आए। विराट कोहली, दिनेश कार्तिक को छोड़ दें तो RCB की बल्लेबाजी इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रही है। ऐसे में आने वाले मैचों में उन्हें विल जैक्स जैसे बल्लेबाज को अपनी कॉम्बिनेशन में फिट करना होगा।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके गेंदबाज अभी तक इस टूर्नामेंट में छाप नहीं छोड़ पाए हैं। मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। वहीं स्पिनर्स भी टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजी में भी उन्हें रीस टॉपली या लॉकी फर्ग्युसन जैसे गेंदबाज को कॉम्बिनेशन में फिट करना होगा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants, LSG)
पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब के खिलाफ मैच में शानदार वापसी करते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। उस मैच में टॉप ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक और मिडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन उनको छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ऐसे में उनके बैटिंग ऑर्डर में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
वहीं अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उस डिपार्टमेंट में LSG की टीम मजबूत नजर आ रही है। पिछले मैच में डेब्यूडेंट मयंक यादव ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है। ऐसे में उनकी गेंदबाजी में शायद कोई बदलाव न हो।
IPL 2024: RCB vs LSG दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकि फर्ग्युसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: राजन कुमार, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ
लखनऊ सुपर जायंट्स इम्पैक्ट प्लेयर: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम