Rcb ने मनाया सालार की सफलता का जश्न, प्रभास सहित पूरी टीम को गिफ्ट में दी जर्सी

जनवरी 19, 2024

Spread the love
Salaar Team With RCB jersey (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनेजमेंट ने सालार की टीम को एक जर्सी उपहार में दी और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ‘बाहुबली’ फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रभास भी फिल्म की सक्सेस पार्टी में मौजूद थे और उन्होंने आरसीबी की जर्सी के साथ पोज दिया।

आपको बता दें कि IPL के इतिहास में आरसीबी एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में टूर्नामेंट के आगामी 2024 सीजन में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी और विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों के साथ, वे खिताब जीतने के लिए काफी आश्वस्त होंगे।

वहीं IPL के आगामी संस्करण की बात करें तो BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, देश में चुनाव होने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। IPL 2024, 22 मार्च को शुरू होने की संभावना है और आम चुनाव की तारीखों की घोषणा भी लगभग उसी समय होने की संभावना है, लेकिन BCCI के एक शीर्ष सूत्र ने पुष्टि की है कि आईपीएल भारत में खेला जाएगा।

ANI के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने कहा कि, “टूर्नामेंट का आयोजन देश के बाहर किया जाएगा ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि उसी समय आम चुनाव भी होंगे। यदि कोई राज्य किसी उचित कारण से उस समय मैच की मेजबानी नहीं करना चाहता है, तो उस मैच का आयोजन कहीं और किया सकता है।”

आगामी IPL सीजन के लिए RCB ने चुनी है एक मजबूत टीम

वहीं पिछले महीने दुबई में आयोजित IPL 2024 के ऑक्शन के समापन के बाद टीमों ने पहले ही अपने लिए एक मजबूत स्क्वॉड का चयन कर लिया है। RCB ने भी आगामी सीजन के लिए एक मजबूत स्क्वॉड का ऐलान किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) IPL 2024 टीम: फाफ डु प्लेसिस*, ग्लेन मैक्सवेल*, विराट कोहली रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक*, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, विशाल विजयकुमार, आकाश दीप , मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली*, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मयंक डागर (SRH से ट्रेड), कैमरून ग्रीन* (MI से ट्रेड), अल्ज़ारी जोसेफ*, यश दयाल, टॉम कुरेन*, लॉकी फर्ग्यूसन*, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बल्ला सिर्फ इंस्टा Reels में ही चलता है

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है