IPL 2024 में आज पहला मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा है, जहां इस मैच के जरिए Rishabh Pant ने करीब डेढ़ साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वहीं पंत से सभी को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन फैन्स की ये उम्मीद महज उम्मीद बनकर रह गई और पंत बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे।
पहले से काफी ज्यादा फिट नजर आए Rishabh Pant
जी हां, सड़क हादसे से पहले Rishabh Pant इतना फिट नहीं थे और थोड़े मोटे थे, लेकिन इन डेढ़ सालों में बल्लेबाज के लिए सब कुछ बदल गया है। जहां पंत फिटनेस के मामले में काफी आगे बढ़ गए हैं और पहले से काफी ज्यादा पतले नजर आ रहे हैं जो टीम के लिए अच्छी खबर है। साथ ही पंत IPL में दमदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की करना चाहेंगे।
Rishabh Pant का गुस्सा देखने लायक था आउट होने के बाद
*डेढ़ साल बाद Rishabh Pant खेलने उतरे IPL के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट।
*लेकिन पहले मैच में बल्लेबाजी में पंत नहीं कर पाए कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन।
*पंजाब के खिलाफ पहले मैच में पंत 13 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाकर हुए आउट।
*डग आउट में काफी गुस्सा दिखे पंत, इस दौरान खुद के माथे पर मार रहे थे हाथ।
मैदान में अलग माहौल था जब Rishabh Pant एंट्री ले रहे थे
A post shared by IPL (@iplt20)
पंत और शिखर घवन की तस्वीर टॉस के बाद
A post shared by IPL (@iplt20)
दूसरा मैच किसके बीच होगा?
वहीं आज IPL में दो मैच हैं, पहला मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा है। वहीं दूसरा मैच KKR बनाम SRH का होगा। ये मैच कोलकाता में होगा, वहीं इस मैच में फैन्स की नजरें फिर से रिंकू सिंह पर होगी जो IPL 2023 के हीरो थे। साथ ही पैट कमिंस SRH टीम की कप्तानी करेंगे और 24 करोड़ के स्टार्क KKR टीम से खेलने उतरेंगे। संडे के दिन भी IPL में 2 मैच होंगे, पहला मैच राजस्थान और LSG के बीच होगा, तो दूसरा मैच मुंबई और गुजरात के बीच होगा।