RR vs KKR Head to Head to Records: राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक KKR और RR के बीच खेले जा चुके हैं 29 मुकाबले।
अद्यतन – मई 18, 2024 1:48 अपराह्न
IPL 2024 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हालांकि इस मैच के परिणाम से कोलकाता पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा तो वहीं राजस्थान इस मैच को जीतकर टॉप 2 में अपनी जगह बनाना चाहेगा।
दोनों ही टीम पहले भी इस सीजन में एक बार आमने सामने हो चुकी है। उस मैच को राजस्थान ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। ईडन गार्डेंस में खेले गए उस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नारायण की शतकीय (109) पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने जॉस बटलर की शतकीय पारी के बदौलत 224 रन के लक्ष्य को 2 विकेट रहते हासिल कर लिया था। हालांकि अगर मोमेंटम की बात करें तो अभी KKR के साथ है।
RR vs KKR: Head to Head Records in IPL:
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक 29 बार आमने-सामने हुई है। इन 29 मुकाबलों में कोलकाता ने 14 और राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
खेले गए कुल मैच
29
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते
14
राजस्थान रॉयल्स ने जीते
14
नो रिजल्ट
1
RR vs KKR: All-time Results: हेड टू हेड सभी आईपीएल सीजन
दिन
विजेता
जीत का अंतर
वेन्यू
16 अप्रैल 2024
राजस्थान रॉयल्स
2 विकेट
कोलकाता
11 मई 2023
राजस्थान रॉयल्स
9 विकेट
कोलकाता
02 मई 2022
कोलकाता नाइट राइडर्स
7 विकेट
मुंबई
18 अप्रैल 2022
राजस्थान रॉयल्स
7 रन
मुंबई
07 अक्टूबर 2021
कोलकाता नाइट राइडर्स
86 रन
शारजाह
24 अप्रैल 2021
राजस्थान रॉयल्स
6 विकेट
मुंबई
01 नवंबर 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स
60 रन
दुबई
30 अप्रैल 2019
कोलकाता नाइट राइडर्स
37 रन
दुबई
25 अप्रैल 2019
राजस्थान रॉयल्स
3 विकेट
कोलकाता
07 अप्रैल 2019
कोलकाता नाइट राइडर्स
8 विकेट
जयपुर
23 मई 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स
25 रन
कोलकाता
15 मई 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स
6 विकेट
कोलकाता
18 अप्रैल 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स
7 विकेट
जयपुर
16 मई 2015
राजस्थान रॉयल्स
9 रन
मुंबई
05 मई 2014
राजस्थान रॉयल्स
10 रन
अहमदाबाद
29 अप्रैल 2014
राजस्थान रॉयल्स
सुपर ओवर
अबू धाबी
03 मई 2013
कोलकाता नाइट राइडर्स
8 विकेट
कोलकाता
08 अप्रैल 2013
राजस्थान रॉयल्स
19 रन
जयपुर
13 अप्रैल 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स
5 विकेट
कोलकाता
08 अप्रैल 2012
राजस्थान रॉयल्स
22 रन
जयपुर
17 अप्रैल 2011
कोलकाता नाइट राइडर्स
8 विकेट
कोलकाता
15 अप्रैल 2011
कोलकाता नाइट राइडर्स
9 विकेट
जयपुर
17 अप्रैल 2010
कोलकाता नाइट राइडर्स
8 विकेट
कोलकाता
20 मार्च 2010
राजस्थान रॉयल्स
34 रन
अहमदाबाद
20 मई 2009
कोलकाता नाइट राइडर्स
4 विकेट
डरबन
23 अप्रैल 2009
राजस्थान रॉयल्स
सुपर ओवर
केपटाउन
20 मई 2008
राजस्थान रॉयल्स
6 विकेट
कोलकाता
01 मई 2008
राजस्थान रॉयल्स
45 रन
जयपुर