Arshdeep Singh काफी समय से पंजाब किंग्स टीम की तरफ से IPL खेल रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम ने अर्शदीप को रिटेन नहीं किया। दूसरी ओर अब मेगा ऑक्शन होने जा रहा है IPL का, उससे पहले पूर्व क्रिकेटर Sanjay Manjrekar ने अर्शदीप और पंजाब टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पंजाब टीम ने काफी हैरानी भरा फैसला लिया था
पंजाब किंग्स टीम का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। साथ ही ये टीम सबसे ज्यादा प्रयोग करती है अपने कप्तान और कोच को लेकर, इस बीच मेगा ऑक्शन से पहले इस टीम के मैनेजमेंट ने कुछ हैरानी भरे फैसले लिए थे। इन फैसलों के तहत पंजाब टीम ने अपने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां इस लिस्ट में पहला नाम Prabhsimran Singh का है और दूसरा नाम Shashank Singh का है। ऐसे में टीम के पास ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा रकम होगी और देखना अहम होगा की टीम किन-किन स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाती है।
क्या फिर से Arshdeep Singh होंगे पंजाब किंग्स में शामिल?
*पंजाब किंग्स ने टीम के पूरे Core को बदलने के लिए सभी को रिलीज किया-मांजरेकर
*Sanjay Manjrekar ने कहा की पंजाब को Arshdeep Singh में दिलस्चपी होगी।
*5 साल पहले और अभी के अर्शदीप में फर्क है, नई गेंद के साथ वो विकेट ले सकते हैं-संजय।
*ऐसे में पंजाब टीम फिर से ऑक्शन में अर्शदीप को खरीदने की कोशिश करेगी-मांजरेकर।
Manjrekar ने इस वीडियो में की Arshdeep Singh को लेकर बात
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को लेकर भी बयान दिया संजय मांजरेकर ने
View this post on Instagram
टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा इस खिलाड़ी को
अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनको अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। खबर ये भी थी कि BGT के लिए अर्शदीप को चुना जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और टीम ने बाकी तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया। ऐसे में अब अर्शदीप को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।