युवा शुभमन गिल की कप्तानी में GT टीम मे IPL 2024 का धमाकेदार आगाज किया था, जहां इस टीम ने अपने पहले ही मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को मात देते हुए सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन फिर टीम अचानक जीत की पटरी से उतर गई और आज टीम अपना तीसरा मैच खेलने जा रही है जहां ये मैच टीम के लिए आसान नहीं होगा।
GT टीम ने किसे हराया और किससे हारे?
शुभमन गिल पहली बार GT टीम की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में सभी की नजरें उनकी कप्तानी पर है। दूसरी ओर गुजरात टीम ने अपने पहले मैच में सभी को हैरान करते हुए मुंबई को मात दी थी, लेकिन अगले मैच में गिल की सेना को हार मिली थी और ये हार थी चेन्नई टीम के खिलाफ। ऐसे में आज टीम की नजरें वापसी पर होगी और हर मैच में बाउंड्री के पास कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं जो उनके काफी ज्यादा काम में आते हैं। गुजरात की टीम ने लगातार 2 साल फाइनल मुकाबला खेला है लीग का, एक बार टीम ने खिताब जीता है और एक बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
GT टीम कैसे रोकेगी SRH के बल्लेबाजों का तूफान?
*IPL 2024 में आज सुपर संडे के दिन खेले जाएंगे कुल 2 मैच।
*पहले मैच में गुजरात का सामना SRH से होगा, दूसरे में होगा CSK बनाम DC।
*GT टीम के लिए SRH की धाकड़ बल्लेबाजी रोकने की होगी चुनौती।
*MI के खिलाफ SRH टीम ने बना दिया था IPL का सबसे बड़ा स्कोर।
मैच से पहले मिले GT और SRH टीम के खिलाड़ी
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
इस बल्लेबाज का स्वैग सबसे ज्यादा ही अलग है
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, साई किशोर, मोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट