
आज यानी 23 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए। टीम की ओर से ईशान किशन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक बनाया। ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंद पर 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 106* रन की मैच विनिंग पारी खेली। ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ जमकर प्रहार किया।
ईशान किशन के अलावा ट्रेविस हेड ने 67 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन की तूफानी पारी खेली जबकि हेनरिक क्लासेन ने 34 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि महीश तीक्ष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
काम ना आई संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल की अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन ही बना पाई। टीम की ओर से संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। संजू सैमसन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 70 रन की बहुमूल्य पारी खेली। दमदार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े।
Shimron Hetmyer ने 42 रन का योगदान दिया जबकि शुभम दुबे ने 34* रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।