
आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ ने पहले बैटिंग कर पंजाब को 172 रनों का लक्ष्य दिया है और टीम मैच जल्दी खत्म करने की फिराक में हैं। रन चेज में पंजाब की टीम को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा, जब प्रियांश आर्या 8 रन बनाकर दिग्वेश राठी के खिलाफ आउट हुए।
लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद एक शर्मनाक हरकत कर दी, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने किया ऐसा सेलिब्रेशन
पंजाब किंग्स की पारी का तीसरा ओवर दिग्वेश राठी ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्या ने मिड-विकेट की ओर करारा चौका लगाया था। फिर अगली गेंद पर दिग्वेश ने मौका बनाया, लेकिन मिचेल मार्श ने कैच ड्रॉप कर दिया। अगली दो गेंदों पर प्रियांश सिर्फ एक रन बना पाए और पांचवीं गेंद पर विकेट गंवा बैठे।
प्रियांश आर्या ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन टॉप-एज लगा और मिड-ऑन पर तैनात शार्दुल ठाकुर ने अच्छा कैच पकड़ा। प्रियांश को आउट करने के बाद दिग्वेश अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। प्रियांश जब पवेलियन की तरफ लौटने लगे, तो दिग्वेश उनकी तरफ भागकर आए और उनको पढ़ने लिखने जैसा कुछ इशारा किया। उन्होंने उनसे कंधे से कंधा भी लड़ाया।
हालांकि, प्रियांश चलते बने और उन्होंने इसका कोई रिप्लाई नहीं दिया। बता दें, दिग्वेश का सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स के सेलिब्रेशन स्टाइल से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, दिग्वेश की ऐसी हरकत के बाद तुरंत ही अंपायर ने उनसे बात की और उन्हें ऐसा करने से मना किया।